छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने किया खल्लारी विधानसभा में 55 करोड़ 25 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने संसदीय सचिव का जताया आभार

कृषि उपज मंडी बागबाहरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने की भेंट मुलाकात

महासमुंद। बागबाहरा स्थित कृषि उपज मंडी में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव ने विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से हुई। तत्पश्चात जहां एक ओर उपस्थित जन समुदाय ने अपने विधायक व शासन के संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव का गर्म जोशी के साथ अविस्मरणीय स्वागत किया, वहीं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों का मंडल भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था, जिनमें प्रमुख रूप से यादव ठेठवार समाज , अमात गोंड समाज ,कोरिया मरार समाज, कुर्मी समाज, सांवरा समाज ,कलार समाज, बंजारा समाज , कुंभकार समाज नगर देवांगन समाज, ध्रुव गोंड समाज, ब्राह्मण समाज, यादव ठेठवार समाज इत्यादि के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य गण उपस्थित हुए जिन्होंने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए
राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव तथा अपने लाडले विधायक द्वारकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ संपन्न…

Related Articles

इस दौरान संसदीय सचिव श्री यादव ने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं कार्य शुभारंभ भी संपन्न हुआ.

लोक निर्माण विभाग : 32 करोड़ 91 लाख 24 हजार की लागत से बनेगी सड़कें …

बागबाहरा के मंडी प्रांगण में संपन्न हुए इस भूमि पूजन व शुभारंभ कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत डुमरपाली से घुचापाली तक की सड़क जिसकी लंबाई – 1.50 कि.मी. है उसके लिए राशि 02 करोड 69 लाख 50 हजार, बेलर से मोहंदी तक की सड़क जिसकी लंबाई – 1.00 कि.मी. है जिसके लिए 02 करोड 03 लाख 21 हजार की राशि, तेलीबांधा से पडकीपाली तक की सड़क के लिए जिसकी लंबाई – 4.20 कि०मी० है 05 करोड 92 लाख 26 हजार,दावनबोड से सुखरीडबरी तक की सड़क के लिए जिसकी लंबाई – 03:00 कि.मी. 04 करोड़ 47 लाख 75 हजार, अमेरा से बोईरगांव तक की सड़क के लिए जिसकी लंबाई – 3.30 कि.मी. राशि 05 करोड़ 87 लाख 33 हजार , कमरौद से चरौदा तक की सड़क के लिए जिसकी लंबाई.- 3.40 कि. मी. राशि 04 करोड़ 62 लाख 35 हजार तथा छुइहा से फिरगी तक की सड़क के लिए जिसकी लंबाई.- 2.50 कि. मी. राशि 06 करोड़ 60 लाख 84 हजार , बागबाहरा विश्रामगृह 68 लाख। कुल 32 करोड़ 91 लाख 24 हजार के निर्माण कार्य संपन्न होंगे।

नगर पालिका बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत 07 करोड़ 93 लाख 88 हजार की लागत से होगा विभिन्न विकास कार्य…
वही नगर पालिका बागबाहरा अंतर्गत
नगर पालिका बागबाहरा वार्ड क्रमांक 1 खेल मैदान का उन्नयन 1 करोड़ वार्ड क्रमांक 9 पुष्प वाटिका निर्माण 70 लाख वार्ड क्रमांक 12 युवा 2 करोड़ वार्ड क्रमांक एक सीसी रोड 8 लाख 36 हजार वार्ड क्रमांक 1 नाली निर्माण 10 लाख 93 हजार वार्ड क्रमांक 1 से 5 नाली निर्माण कार्य 12 लाख 64 हजार वार्ड क्रमांक 6 से 10 नाली निर्माण कार्य 6 लाख 72 हजार वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक नाली निर्माण कार्य 17 लाख 32 हजार वार्ड क्रमांक 10 में विद्युत विस्तारीकरण कार्य 13 लाख 51 हजार वार्ड क्रमांक 10 में सीसी रोड निर्माण 10 लाख 45 हजार वार्ड क्रमांक 10 में टॉयलेट ब्लॉक 4 सीटर 8लाख 64 हजार वार्ड क्रमांक 12 में पायलट ब्लॉक 5 सीटर 13 लाख 91 हजार वार्ड क्रमांक 15 में टॉयलेट ब्लॉक 8 लाख 64 हजार वार्ड क्रमांक 2 में महिला जिन भवन निर्माण 15 लाख 28 हजार वार्ड क्रमांक 15 में सीसी रोड निर्माण 8लाख 25 हजार वार्ड क्रमांक 9 में सीसी रोड निर्माण 18 लाख 80 हजार वार्ड क्रमांक 9 में सीसी रोड निर्माण 10लाख 45 हजार वार्ड क्रमांक 1,6 एवं 11 में ट्यूबलर पोल कार्य 59 लाख 30 हजार वार्ड क्रमांक 1 में इंदिरा गांधी चौक निर्माण 22 लाख 30 हजार वार्ड क्रमांक 2 में चौक सौंदर्यकरण 17 लाख 19 हजार वार्ड क्रमांक 12 में बीटी रोड निर्माण कार्य 22 लाख 66000 वार्ड क्रमांक 10 में पश्चिमी निर्माण कार्य 2 लाख वार्ड क्रमांक 10 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख मेहर समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 04 लाख यादव समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख। कुल राशि 07 करोड़ 93 लाख 88 हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शुभारंभ संपन्न हुआ।

जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य हेतु राशि 02 करोड़ 50 लाख

मुख्यमंत्री घोषणा मद : 2 करोड़ 15 लाख की लागत से विभिन्न समाजों के सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण…
वही खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा मद के माध्यम से 2 करोड़ 15 लाख की लागत से विभिन्न समाजों के सामुदायिक भवनों का भी निर्माण संपन्न होगा। जिनमें प्रमुख रूप से यादव ठेठवार समाज खल्लारी परीक्षेत्र हेतु भवन निर्माण के लिए 20लाख रुपए, अमात्य गोंड समाज सूअरमाल के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, कोसरिया मरार पटेल समाज के भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, कुर्मी समाज के भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपए तथा सांवरा समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ₹10 लाख रुपए कलार समाज सुवरमार परिक्षेत्र हेतु भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, बंजारा समाज कौड़िया चक बागबाहरा के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए, कुम्भकार समाज बागबाहरा के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए, नगर देवांगन समाज कोमाखान के भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपए, ध्रुव गोड़ समाज बागबाहरा हेतु 20 लाख , ब्राम्हण समाज कोमाखान भवन निर्माण हेतु 15 लाख तथा यादव ठेठवार समाज पिथोरा के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए खल्लारी कवर समाज हेतु हॉस्टल निर्माण 20 लाख की स्वीकृति के आदेश जारी हुए हैं। जिनका भूमि पूजन एवं कार्य शुभारंभ संपन्न हुआ।

नलजल योजना : 9 करोड़ 24 लाख की लागत से घर-घर पहुंचेगा पीने का साफ स्वच्छ पानी…
वही जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण
पेंड्रा 54 लाख 61हजार सिवनी कला 91 लाख 52 हजार बरबसपुर 49 लाख 64 हजार जीवनगढ़ 43 लाख 73 हजार डोकर पाली 92 लाख 20 हजार बोडराबांधा 49 लाख 52 हजार बोकरामुडा कला 51 लाख 25 हजार बोकरामुड़ा खुर्द 92 लाख 58 हजार दाइजबांधा 59 लाख 61 हजार पटपरपाली 67 लाख 99 हजार बिजराडीह 27 लाख 47 हजार बेलर 56 लाख 41 हजार बैगा खम्हरिया 54 लाख 86 हजार सेनभाटा 49 लाख 87 हजार बिछलादादर 44 लाख 30 हजार कंडीझर 40 लाख 37 हजार। कुल 09 करोड़ 24 लाख 93 हजार की लागत से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में होने वाले पानी टंकी निर्माण कार्य तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व कार्य शुभारंभ संसदीय सचिव श्री यादव के कर कमलों से आज संपन्न हुआ।

बड़ी संख्या में रही विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडल वह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति…

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडल व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति देखने को मिली जिनमें प्रमुख रूप से महेन्द्र चन्द्राकर , तेजन चन्द्राकर , भूपेन्द्र ठाकुर, हीरा सेतराम बघेल, एडिसन ठाकुर, मनोहर ठाकुर , संतोष पटेल लखवीर छाबड़ा, पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, देवेश साहू लोकेश दीवान, शहजान पासा, हेमसिंग नायक, भक्त राम मांझी, गणेश शर्मा, समीम खान दुर्गा सागर हरिराम यादव, नन्द कुमार निषाद मनोज चन्द्राकर, डुमरौतीन ठाकुर सविता गोस्वामी,सेवती ध्रुव ताम्रध्वज बघेल
नवनीत सलुजा मंताराम यादव फुलसिंह ध्रुव राजकुमार ध्रुव
देवनाथ साहू संतोष यादव हरिशंकर यादव प्रेमशंकर सिन्हा चिंता राम सिन्हा वीणा आशीष वाकड़े महेंद्र साहू खोलबाहरा साहू विनोद दीवान खेमराज सिन्हा गोपाल नायक, उत्तर ध्रुव खोमेश साहू मानसिंग दीवान रमेश चन्द्राकर मदन बंजारा मंगलु बरिहा खेलुराम बरिहा किशोर साहू हरिराम चन्द्राकर तामेश्वर निषाद ईश्वर ठाकुर जितेंद्र कुमार, तुकाराम ध्रुव, पुनऊ ध्रुव भगत टंडन विश्वनाथ बरिहा नीलम सबर रैनसिह बरिहा नूतन लाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के सामाजिक जन, जनप्रतिनिधि गण, सरपंच गण तथा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों से पहुंचे हुए ग्रामीण जन व नागरिक जन उपस्थित रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button