छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का महासमुंद दौरा: विधानसभा चुनाव में एक नहीं कई कमियां, लेकिन हम उन सभी कमियों को भुलाकर लोकसभा की तैयारी में जुटे- दीपक बैज

कांग्रेस के बड़े नेता छोड़ रहे पार्टी का साथ? तो दीपक ने कहा - पार्टी नहीं किसी की मोहताज

महासमुंद – आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक महासमुंद के दौरे पर रहे। महासमुंद के कांग्रेस भवन में दीपक बैज ने कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस जन, प्रतिनिधि गण, पदाधिकारी गण, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सेवादल, एनएसयूआई के सदस्यों की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। बैज ने यहां कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी को दिशा निर्देश दिये। और कार्यकताओं में जोश भरकर लोकसभा जीतने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। ताकि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकें। पिछले चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट ला सकें यही हमारी कोशिश है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब छत्तीसगढ़ का भी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगा। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर उन्होंने कहा कि एक कमियां नहीं कई कमियां है, लेकिन हम उन सभी कमियों को भुलाकर लोकसभा की तैयारी में जुटे है, ताकि बेहतर रिजल्ट आ सके। कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ खड़ा है। कांग्रेस पार्टी किसी की मोहताज नहीं है। भाजपा के लोकसभा स्तरीय केंद्रीय कार्यालय के पहले ही उद्घाटन होने के सवाल पर कहा कि, भाजपा कोई भी कार्यालय का उद्घाटन कर ले, लेकिन केंद्र सरकार की नाकामी, बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान है। हम इन तमाम मुद्दों के साथ जनता बीच जाएंगे, इन मुद्दों का कांग्रेस को फायदा मिलेगा।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button