महासमुंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा, आखिर पीएम ने क्यों कहा कि कांग्रेस के पुराने दिग्गज नेता है नाखुश और बदलना चाहते है सरकार? 3 दिसम्बर के बाद सरकार बनाने भी दे दिए निमंत्रण! क्या है प्रधानमंत्री के इस संकेत के मायने?
महासमुंद में पीएम को सुनने उमड़ा जनसैलाब, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर कसा तंज, कहा- 30 प्रतिशत वाले कक्का का जाना तय
महासमुंद- छत्तीसगढ़ में 17 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है….वैसे वैसे छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली और सभा तेज होते जा रही है…बड़े बड़े दिग्गज राजनेता अपने चुनावी सभा के जरिए जनता को अपने पाले में लेने की जोर आजमाइश करते नजर आ रहे है…इसी कड़ी में आज महासमुंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभा का आयोजन किया गया था…जिसमें संकल्प रैली के जरिये पीएम मोदी ने विशाल जन सभा को संबोधित किया…इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ साथ पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह सहित 8 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे…
जिसके पक्ष में पीएम मोदी ने प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा…पीएम की इस सभा में पीएम मोदी को सुनने एक विशाल जन समूह उमड़ पड़ा…जिसे देखकर पीएम भी गदगद हो गए…और जनता का आभार जताया….गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर महासमुंद में पीएम मोदी की यह सभा उनकी आखिरी चुनावी सभा थी…जिसमें करीब 45 मिनट तक पीएम ने जनता को संबोधित किया…इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक और भाजपा की गायरेंटी को मोदी की गायरेंटी और पूरी होने वाली गायरेंटी बताया…वहीं दूसरी ओर कांग्रेस व भूपेश सरकार को जमकर घेरा….उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे पहले बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं क्योंकि 7 नवंबर को जो वोटिंग हुई है उसमें जनता ने कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे को फोड़ दिया है….आज पूरा छत्तीसगढ़ एक ही स्वर में कह रहा है…की भाजपा आवत है…और दमदार तरीके से आवत है…7 तारीख व 17 तारीख मिलकर, यहां के कांग्रेस के 30% वाले कक्का का जाना पक्का कर रही है….
यहां की कांग्रेस सरकार ने आपके भले का हर काम रोका है…कांग्रेस का एक मात्र लक्ष्य है, छत्तीसगढ़ को लूटो, अपनी तिजोरी भरो…जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार यहां से जाएगी….जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां आएगी, तब छत्तीसगढ़ का विकास उस ऊंचाई पर पहुंचेगी, जिसका छत्तीसगढ़ हकदार है….कांग्रेस में जो समर्पित पुराने कांग्रेसी है वो मुख्यमंत्री से इतना चिढ़े हुए है वो इस बार इसे बदलना चाह रहे है….और उसे हराने की ठान ली है….अब उनके एमएलए बनने तक के लाले पड़ रहे है…दरसल कांग्रेस के पुराने दिग्गजों को यह लग रहा है, की उनके साथ इस मुख्यमंत्री ने और दिल्ली के आला नेताओं ने गलत किया है….उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, मेरे परिवार जनों जो ये कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है वो बंद होना चाहिए या नहीं…..जनता का पैसा लूटने वालों को लौटाना चाहिए या नहीं…उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए…आज भ्रष्टाचारी अंदर जेल में बैठे हुए है….जमानत तक नही मिल रही है…आगे क्या होगा देखते रहिए…यह सिर्फ करप्शन का मामला नहीं है, यह बहुत बड़ा पाप है, जो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी के साथ किया है……
कांग्रेस ने पूरे दुनियां में छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव पर हाथ डालने का दुस्साहस किया है, इसलिए हर छत्तीसगढ़ीया का दायित्व है कि 17 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा कमल पर बटन दबाकर कांग्रेस को साफ करना है….7 नम्बर को पहले चरण में छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने कांग्रेस के अरमान ध्वस्त कर दिए….अब 17 नवम्बर को दूसरे चरण में कांग्रेस का अस्त करना जरूरी है…अस्त करना पक्का है….भाजपा का आना और 30 प्रतिशत वाले कक्का का जाना तय है…पीएम ने अपने भाषण के दौरान जनता को 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार का बनाने और शपथ ग्रहण करने का निमंत्रण भी दे दिया….