छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्य

राम लला के दर्शन करने आरंग ब्लॉक के 100 यात्री हुए अयोध्या रवाना, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन सहित जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर/आरंग। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रदेशवासियों को श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ जन जन के जीवन से जुड़ रही है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन आज 15 जुलाई 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी।इस यात्रा में आरंग ब्लॉक के 100 यात्री शामिल रहेंगे। ब्लॉक मुख्यालय आरंग में आज इन सभी यात्रियों के बस को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर तारकेश्वरी मुरली साहू जनपद अध्यक्ष आरंग, देवनाथ साहू मंडल अध्यक्ष आरंग, डॉ संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग, के के भारद्वाज वरिष्ठ नेता भाजपा आरंग, सूरज साहू , टिकेश्वर ग्रीतलहरे , ज्ञानी साहू सहित बीजेपी के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button