अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर पुलिस ने IPL सट्टे पर छत्तीसगढ़ में की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई, 3 राज्य एमपी, छत्तीसगढ़ और यूपी से 26 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा

महाराष्ट्र के पुणे से रेड्डी 67, महादेव 149, और लेजर 10 आईडी पैनल से आईपीएल मैच में कर रहे थे सट्टा का संचालन

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)

रायपुर । सट्टेबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने पुणे में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई करते हुए 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी सटोरिए आईपीएल मैच में महादेव और रेड्डी अन्‍ना एप से सट्टा खिलाते थे। पुलिस ने सभी सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्‍ट के तहत कार्रवाई कर आन उन्हें कोर्ट में पेश किया।
मामले की जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि, छत्‍तीसगढ़ में आईपीएल मैच में यह सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसमें महाराष्ट्र के पुणे से 26 सटोरियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए सटोरियों में तीन मध्‍यप्रदेश और एक उत्‍तर प्रदेश सहित 22 छत्‍तीसगढ़ के अलग-अलग शहर के हैं। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 11 लैपटाप, 98 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, वाईफाई 2, तीन रजिस्टर, 30 पास बुक, नौ चेक बुक, 81 एटीएम तथा 50 सिम कार्ड जब्‍त किया है। उन्‍होंने बताया कि सटोरियों से जब्‍त लैपटाप और मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्‍त हुई है। पुलिस की गिरफ्त में आए दो-तीन पैनल संचालक आरोपित दुबई का दौरा कर चुके हैं।वर्ष 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी काइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा अब तक 9 प्रकरण में कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button