छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

राखी के पावन पर्व पर बहनों ने गुरु खुशवंत साहेब को बांधी राखी

आरंग/रायपुर – राखी के पावन पर्व पर आज क्षेत्र की बहनें रायपुर निवास कार्यालय  और आरंग के नेता जी चौक स्थित विधायक कार्यालय पहुँचीं और गुरु खुशवंत साहेब जी (कैबिनेट मंत्री दर्जा, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छग शासन) को राखी बांधकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं जनसेवा में निरंतर प्रगति की कामना की।

इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब जी ने बहनों के स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और आपसी विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने क्षेत्र की सभी बहनों को अपनी ओर से राखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में उपस्थित बहनों ने कहा कि गुरु खुशवंत साहेब जी हमेशा बहनों और माताओं के सम्मान व अधिकार की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, इसी कारण उनके साथ यह आत्मीय रिश्ता वर्षों से बना हुआ है।

साथ ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय परिवार की बहनों ने भी कार्यालय में पहुँचकर गुरु खुशवंत साहेब जी को राखी बांधी और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

Related Articles

Back to top button