छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्यरायपुर संभाग

धर्मगुरु बालदास साहेब, राजमाता प्रवीण देवी, गुरु खुशवंत साहेब, गुरु ढालदास साहेब, गुरु सौरभ साहेब ने अमर गुफा धाम सेतखाम का विधि-विधान के साथ किया पुन: स्थापना, बड़ी संख्या में संत समाज और समाज के लोग रहे मौजुद

गिरौदपुरी/ बलौदा बाजार। गिरौदपुरी धाम के पावन स्थल अमर गुफा धाम में सतनामी समाज के प्रतीक सेतखाम को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था। जिसको सोमवार को परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी को स्मरण कर पुरा विधि विधान से सेतखाम को पुन:स्थापित कर धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब द्वारा जोड़ा सेतखाम में पालो चढाया गया। इस अवसर पर राजमाता गुरुमाता प्रवीण ,राजागुरु ढालदास साहेब ,राजागुरु एवँ आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और युवराज गुरु सौरभ साहेब अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ सहित संत समाज सर्व समाज बड़ी संख्या में इस स्वर्णिम क्षण का साक्षी बने। इस दौरान शासन प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

IMG 20240521 WA0010

आपको बता दें कि पिछले 15 मई को अज्ञात लोगों के द्वारा अमर गुफा के पास बने जयस्तंभ को आरी से काट दिया गया और वहां लगे झंडा व गेट को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसको लेकर संत समाज में जमकर आक्रोश था। घटना के बाद समाज के लोगो ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी।
इधर घटना की जानकारी लगते ही आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगों से आग्रह किया था कि, आरोपी कोई भी हो जल्द से जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। विधायक खुशवंत साहेब ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात कर आरोपियों को तत्काल पकड़ कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

IMG 20240521 WA0012

इधर घटनास्थल से कुछ दूर पहले बन रहे हैं पानी टंकी के कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसके बाद उन्होंने घटना करना स्वीकार किया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल दाखिल कर दिया है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button