अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

आरंग-समोदा मार्ग में ग्राम चपरीद के पास सड़क हादसा, माँ-बेटी की मौत पिता घायल

रायपुर – आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चपरीद में आज दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। घटना में बाइक में सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक पिता घायल हो गया। आरंग थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चपरीद निवासी महेश साहू मोटरसाइकल से अपनी पत्नी उत्तरा और बेटी आरती के साथ आरंग आ रहे थे। गांव के भाटापारा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों बाइक से गिर गए और ट्रक ने महेश साहू की पत्नी उत्तरा साहू और बेटी आरती को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे और शराब दुकान को बंद करने की मांग करते हुए आरंग-कुरूद मार्ग में चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।घटना की गंभीरता को देखते हुए आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला, सीएसपी लंबोदर पटेल भी तुरंत चपरीद पहुंच गए। अधिकारियो के आश्वासन के बाद शव को घटना स्थल से आरंग के मर्चुरी लाया गया, जहां दोनो मां बेटी का पीएम किया गया। आपको बता दें कि, मृतिका आरती की दो माह पहले ही शादी हुई थी और पहला आषाढ़ मानने के लिए अपने मायके आई हुई थी। इधर आरंग पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।

IMG 20240705 WA0016

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button