छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागराष्ट्रीयसरगुजा संभाग

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक में शामिल हुए नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव

महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा पवित्र सावन माह में करवाए जा रहे एक माह के रुद्राभिषेक एवं हवन-पूजन में गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव शामिल हुए। पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक एवं हवन पूजन में आहूति दी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर सहित अन्य नेतागण, पदाधिकारीगण उपस्थित थें। बता दें कि एक माह के रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह वेदी पूजन होता है। इसके पश्चात पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। शाम में हवन पूजन होता है। इस बार भी हजारों श्रद्धालु पूजा में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं।

आज होगा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक संपन्न होगा। आज सुबह करीब 8 बजे वेदी पूजा से पूजन शुरू होगा। सुबह 9 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण शुरू किया जाएगा। साढ़े 10 बजे से महारुद्राभिषेक शुरू होगा। वहीं सवा लाख बत्ती से महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात् प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर करीब 2 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो बम्हनी तक रहेगी। बम्हनी में पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन किया जाएगा। हर साल की तरह इस वर्ष भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालुगण पूजन में शामिल हो रहे हैं। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य कार्य में शामिल होने की अपील की है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button