3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने दिया धरना, BJP पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
महासमुंद – महासमुंद जिले के सरायपाली की कांग्रेस विधायक चातुरी नंद आज एक दिवासीय भूख हड़ताल पर बैठी थी…कांग्रेस विधायक ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सरायपाली के रजिस्ट्री कार्यालय के सामने अपने क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया है…विधायक ने सरायपाली में हो रहे गौरव पथ निर्माण में अनियमितता, क्षेत्र में अघोषित बिजली की कटौती और जल जीवन मिशन के कार्यों में हो रही लेट लतीफी को लेकर प्रदर्शन किया है…इस दौरान कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने कहा कि, गौरव पथ निर्माण कांग्रेस सरकार की देन है, जिसमें अनियमितता की कई बार शिकायत करने के बावजूद शासन- प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा हैं…क्षेत्रवासी बिजली कटौती से परेशान हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी बिजली विभाग अपना मनमाना रवैया अपना रहा है…क्षेत्र में चल रहे जल जीवन मिशन के काम में लेट लतिफी हो रही हैं, जिससे क्षेत्र के कई गांव आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे है, इसलिए लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला रहा हैं….विधायक चातुरी नंद ने कहा कि, अधिकारी उनका फ़ोन नहीं उठाते तो आम लोगों की बात ही छोड़िए…उन्होंने भाजपा की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।