सरायपाली पुलिस ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की 15 मोटर साइकिल बरामद
आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोटरसाइकिल कुल किमती 14 लाख रूपये जप्त
महासमुंद। सरायपाली थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिनांक 2/10/23 को मूखबीर से सूचना मिली की, आरोपी महेंद्र वैष्णव एवं गोविंद वैष्णव चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। एवं थाना सरायपाली से टीम गठित कर सूचना तस्दीक हेतू स्टाफ रवाना किया गया। और आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोटरसाइकिल जिसमें मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 7829. CG 06 GN 4165. CG 06GL 2734 .CG 06 GA 8243. CG 06 GQ 4107 एवं अन्य 10 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर. हीरो एचएफ डीलक्स. बजाज प्लैटिना. सीडी डॉन. होंडा शाइन मोटरसाइकिल कुल जुमला रकम 14 लाख रुपए जप्त किया गया। संदेहियो को धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देकर पूछताछ किया गया। जो अपने-अपने मेमोरेंडम में थाना सरायपाली .बसना. सकरा रायगढ़, सारंगढ़ से घूम घूम कर उक्त वाहनों को चोरी करना बताएं। आरोपियों में महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णो उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहरापाली थाना सरायपाली एवं दूसरा आरोपी गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बानीगिरोला थाना सरायपाली है। से पूछताछ पश्चात इस्तगासा क्रमांक 09/23 धारा 41(1 -4)/ 379*
🔥 /// प्रेस विज्ञप्ति/// 🔥
दिनांक 3.10.2023
पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देश पर हुई चोरी के प्रकरण में बड़ी कार्यवाही
♻️ जिला महासमुंद थाना सरायपाली पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
🔥 पुलिस अधीक्षक महासमुंद के दिशानिर्देश पर हुई चोरी की 15 मोटरसाइकिल चोरो से हुआ बरामद
🔥 आरोपियों के कब्जा से 15 मोटरसाइकिल कुल किमती 14 लाख रूपये जप्त
🖊️🖊️🖊️–🔥🖊️🖊️🖊️
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2/10/23 को जारी मूखवीर सूचना मिली आरोपी महेंद्र वैष्णव एवं गोविंद वैष्णव चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिस पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं थाना सरायपाली से टीम गठित कर सूचना तस्दीक हेतू स्टाफ रवाना किया गया और आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोटरसाइकिल जिसमें मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 7829. CG 06 GN 4165. CG 06GL 2734 .CG 06 GA 8243. CG 06 GQ 4107 एवं अन्य 10 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर. हीरो एचएफ डीलक्स. बजाज प्लैटिना. सीडी डॉन. होंडा शाइन मोटरसाइकिल कुल जुमला रकम 14 लाख रुपए जप्त कर संदेहियो को धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देकर पूछताछ किया गया जो अपने-अपने मेमोरेंडम में थाना सरायपाली .बसना. सकरा रायगढ़ सारंगढ़ से घूम घूम कर उक्त वाहनों को चोरी करना बताए। आरोपियों महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णो उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहरापाली थाना सरायपाली एवं आरोपी गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बानीगिरोला थाना सरायपाली से पूछताछ पश्चात इस्तगासा क्रमांक 09/23 धारा 41(1 -4)/ 379 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया*
कुछ वाहन जो की चोरी के संबंध में थाना सरायपाली में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें
1-अपराध क्रमांक -255/23 धारा 379 में सीजी 06 7829
2-अपराध क्रमांक -256/23 धारा 379 में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 GN 4165
3-अपराध क्रमांक 257/23 धारा 379 में CG06 GL 2734
4-अपराध क्रमांक 258/ 23 धारा 379 में CG06 GA 8243
5-अपराध क्रमांक 259/ 23 धारा 379 में CG06 GQ 4107
उपरोक्त वाहनों में अपराध पंजीबद्ध है जिसका पृथक-पृथक न्यायिक रिमांड लिया गया
उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरेपूंजे के नेतृत्व में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें थाना सरायपाली के निरीक्षक शिवानंद तिवारी. उपनिरीक्षक असरार अली. सहायक उपनिरीक्षक श्रवण दास.सोनचंदडहरिया बलराम साहू. प्रधान आरक्षक 201 स्वाई प्रधान आरक्षक डीएम भोई. आरक्षक अनंत गेण्ड्रे चन्द्रमणी यादव. हितेश .दिनेश बुडेक .भुपेश प्रधान .ओमप्रकाश टंडन एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भुमिका रही
आरोपीगण
1- महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहरा पाली थाना सरायपाली
2- गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक राम वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बनी गिरोला थाना सरायपाली
*आरोपियों की कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 15 नग मोटरसाइकिल कुल कीमती 14 लाख रुपए जप्त किया गया 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया
कुछ वाहन जो की चोरी के संबंध में थाना सरायपाली में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें
1-अपराध क्रमांक -255/23 धारा 379 में सीजी 06 7829
2-अपराध क्रमांक -256/23 धारा 379 में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 GN 4165
3-अपराध क्रमांक 257/23 धारा 379 में CG06 GL 2734
4-अपराध क्रमांक 258/ 23 धारा 379 में CG06 GA 8243
5-अपराध क्रमांक 259/ 23 धारा 379 में CG06 GQ 4107
उपरोक्त वाहनों में अपराध पंजीबद्ध है जिसका पृथक-पृथक न्यायिक रिमांड लिया गया।
कार्यवाही में सरायपाली के निरीक्षक शिवानंद तिवारी. उपनिरीक्षक असरार अली. सहायक उपनिरीक्षक श्रवण दास.सोनचंदडहरिया बलराम साहू. प्रधान आरक्षक 201 स्वाई प्रधान आरक्षक डीएम भोई. आरक्षक अनंत गेण्ड्रे चन्द्रमणी यादव. हितेश .दिनेश बुडेक .भुपेश प्रधान .ओमप्रकाश टंडन एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भुमिका रही
आरोपीगण
1 महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहरा पाली थाना सरायपाली
2 गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक राम वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बनी गिरोला थाना सरायपाली
आरोपियों की कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 15 नग मोटरसाइकिल कुल कीमती 14 लाख रुपए जप्त किया गया