छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्यरायपुर संभाग

ग्राम बेलसोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर निभा रही अपनी घोषणाओं का वचन, आर्थिक सहायता कर गरीबों की कर रही मदद

महासमुंद। महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत बेलसोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर लगातार लगातार सरपंच बनने के बाद से अपने घोषणाओं का वचन निभा रही है। गांव की चाहे बेटी का विवाह हो या फिर किसी दुखी परिवार को सहायता राशि, अपनी घोषणाओं को अमल करने मे सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर पूरे जिले में सबसे अव्वल नंबर पर है l हालही में बीते दिनों दिनांक 11 नवम्बर को ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 18 क़े नंदूराम धीवर की माता किसनौतीन धीवर का स्वर्गवास होने पर, अपनी चुनावी घोषणा को पूरा करने क़े क्रम मे सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर ने अपनी वार्ड पंच हेमा देवचंद साहू क़े साथ दुखी परिवार क़े घर जाकर उनकी बड़ी बहू पूना नंदूराम धीवर को 2000/ नगद प्रदान किया l विदित है कि, सरपंच श्रीमती चंद्राकर गांव की प्रत्येक बेटी की विवाह में 1105/ रूपये तथा दुखी परिवार को 2000/ नगद तथा 50 किलो चावल लगातार देते आ रही है l वचन निभाने की इस कार्य से सभी ग्रामीणजन अत्यंत खुश है l

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button