
महासमुंद। जिले के शराब दुकानों में बिक्री राशि के हेर-फेर कर घोटालेबाजी का खेल अभी भी जारी है। ताजा मामला पटेवा थाना क्षेत्र स्थित जोगीडीपा देशी- विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान में सामने आया है जहां दुकान के दो सेल्समैन को बिक्री राशि को हेर-फेर करने के मामले में आबकारी विभाग द्वारा शिकायत पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 1 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक उक्त दुकान में हुई बिक्री राशि में करीब 47 लाख 45 हजार रुपए की शासकीय राशि का गबन किया है। मामले में पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 316, 5, 318 4 शानदार धोखाधड़ी 336 3, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कश्यप ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों से विभागीय पूछताछ के बाद शुक्रवार देर शाम मामले में जुर्म दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मुख्यालय स्थित तुमाडबरी शराब दुकान और रायपुर रोड स्थित प्रीमियम वाइन शॉप में शराब की बिक्री रकम के घोटाले का मामला सामने आ चुका है।
आडिट से हुआ घोटाले का खुलासा
जिला आबकारी अधिकारी एस के सूर्यवंशी ने बताया कि जोगीडीपा स्थित कम्पोजिट शराब दुकान के सैल्समैन द्वारा बिक्री रकम को जमा करने में हेराफेरी की गई है जिसकी पुष्टि ऑडिट के दौरान हुई। आरोपी दो सेल्समैन से पूछताछ के बाद पटेवा थाने में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया गया है।