छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभागराष्ट्रीय

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने रखीं समाजहित की ठोस मांगें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई प्रस्तावों को दी स्वीकृति, प्राधिकरण की बैठक में बजट बढ़ाकर 75 करोड़ किया गया

रायपुर/आरंग। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी ने आज जांजगीर-चांपा में आयोजित प्राधिकरण की बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें गिरौधपुरी धाम में रोपवे निर्माण, मेला आयोजन के दौरान मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, जोक नदी में स्नान व्यवस्था, बाराडेरा धाम के ऐतिहासिक तालाब का संरक्षण, जोड़ा जैतखाम निर्माण में लकड़ी के उपयोग, और विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था शामिल रही।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गुरु साहेब जी की कई मांगों को तत्काल स्वीकृति मिली। मुख्यमंत्री जी ने गिरौधपुरी धाम विकास के लिए 2.00 करोड़, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के कोचिंग हेतु 50 लाख, हर वर्ष 5 युवाओं को पायलट प्रशिक्षण के लिए 15—15 लाख रुपए आर्थिक सहायता, और जैतखाम निर्माण में लकड़ी उपयोग की स्वीकृति की घोषणा की।

गुरु खुशवंत साहेब जी ने इस अवसर पर कहा – कि मुख्यमंत्री श्री साय जी का दृष्टिकोण समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचने वाला है। उनकी मंशा साफ है सम्मान, समानता और सशक्तिकरण मेरी प्राथमिकता समाज के ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण,युवाओं को अवसर और विद्यार्थियों को नई दिशा देना है।

उन्होंने गिरौधपुरी धाम को छत्तीसगढ़ का आध्यात्मिक ध्रुव बताया और वहाँ रोपवे सहित सुविधाओं के विस्तार को अत्यावश्यक बताया। बाराडेरा धाम के प्राचीन तालाब के सौंदर्यीकरण और संरक्षण की मांग को भी प्रमुखता से रखा।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय जी ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा करते हुए कहा कि स्वीकृत कार्यों को सभी कलेक्टर्स गंभीरता से लें और तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने वर्षों से लंबित कार्यों पर गहरी नाराजगी भी जताई।

बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी,कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी,श्री दयालदास बघेल जी,श्री लखन लाल देवांगन जी,श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, विधायकगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और 17 जिलों के कलेक्टर उपस्थित रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button