एसडीओपी कल्पना वर्मा, कपिल चंद्रा और विकास पाटले का तबादला, मंजुलता बाज महासमुंद, प्रतिभा चंद्रा बागबहरा और अभिषेक केसरी सरायपाली के नए एसडीओपी
राज्य पुलिस सेवा के 39 अफसरों का तबादला, सरकार ने एएसपी और डीएसपी वर्ग के 39 अफसरों के बदले पदभार
महासमुंद – छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने एएसपी और डीएसपी वर्ग के 39 अफसरों का तबादला करते हुए नवीन पदस्थापना जारी की है। राज्य सरकार के इस तबादला सूची में जहां महासमुंद जिले के 3 पुलिस अधिकारियों का अन्य जिलों में तबादला हुआ है, तो वहीं जिले को 3 नए पुलिस अधिकारी भी मिले हैं। जारी सूची के अनुसार महासमुंद जिला मुख्यालय की उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा का तबादला नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर के रूप में हुआ है, तो नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर मंजुलता बाज को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महासमुंद बनाया गया है। इसी तरह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबहरा कपिल चंद्रा का तबादला अनुविभागीय पुलिस अधिकारी किरंदुल दंतेवाड़ा किया गया है, तो वहीं अब उनके स्थान पर प्रतिभा चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा बनाया गया है। इसी तरह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली विकास पाटले का स्थानांतरण अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुटरु बीजापुर किया गया है, तो उनके स्थान पर अभिषेक केसरी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरूद धमतरी को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली बनाया गया है।
देखिए एएसपी और डीएसपी वर्ग के 39 अफसरों के तबादले कि सूची👇🏻