अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बाग़बाहरा में सटोरियों और अवैध शराब विक्रेताओं की आई सामत, एसडीओपी प्रतिभा चंद्रा और प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर ने 5 को दबोचा

अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 03 सटोरिये व शराब बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार, सटोरियों से नगदी 3630 रूपये, 03 नग मोबाईल, सट्टा-पट्टी, अवैध रूप से कुल 37 पाव शराब जब्त

महासमुंद जिले के बागबाहरा में नये एसडीओपी प्रतिभा चंद्रा देवांगन और प्रशिक्षु डीएसपी वर्तमान थाना प्रभारी बागबहरा गरिमा दादर ने अवैध शराब और सट्टा में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दोनों की टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों में सट्टा लिखते 3 लोगों और शराब बेचते 2 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अवैध सट्टा, शराब एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एसपी भोजराम पटेल ने महासमुंद पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने निर्देश दिये थे। कुछ दिनों से लगातार SDOP बागबाहरा को अवैध रूप से शराब बिक्री व सट्टा संचालन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसमे अंकुश लगाने के लिए SDOP द्वारा त्वरित कार्यवाही कि गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबाहरा प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 3630 रूपये, 03 नग मोबाईल व सट्टा-पट्टी जप्त किया गया।

IMG 20221007 194342

वहीं SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन को सूचना प्राप्त हुई कि बागबाहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत गणेश पारा व कर्रापारा में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है। जिस पर SDOP बागबाहरा की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर शराब बिक्री करते दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में शराब रखा होना पाया गया, टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर मिथलेश सोनी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 06 पौव्वा अंग्रेजी गोवा व 01 नग देसी प्लेन शराब एवं 4700 रुपए नगदी जप्त किया गया। वहीं नवजोत सिंह कोहली के पास से 25 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बागबाहरा में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

IMG 20221007 194251

वहीं सटोरियों के विरूद्ध 4( क) जुआ एक्ट बागबाहरा थाना में कार्यवाही की गई है। एसडीओपी प्रतिभा चंद्रा देवांगन ने बताया की, अवैध काम करने वालों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सट्टा लिखते हुए ये हुए गिरफ्तार

(1) – धीरज सोनी पिता लिखराज सोनी उम्र 32 वर्ष वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा
(2) – राकेश बघेल पिता मुकुंद बघेल उम्र 30 वर्ष वार्ड नं 04 गणेश पारा बागबाहरा
(3) – मुकेश जैन पिता स्व जुगल किशोर जैन उम्र 43 वर्ष वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा।

अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए ये हुए गिरफ्तार

(1) – मिथलेश सोनी पिता स्व श्याम सुंदर सोनी उम्र 36 वर्ष HGH वार्ड नं 05 गणेश पारा बागबाहरा।
(2) – नवजोत सिंह कोहली पिता तरनजीत सिंह कोहली उम्र 23 वर्ष वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button