अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

पूरी-अजमेर ट्रेन से महासमुंद स्टेशन में चोरी का प्रयास, यात्री की सजगता देख चोर बैग स्टेशन पर छोड़कर भागा, चैन पुलिंग से फाटक में 15 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन, जांच में जुटी RPF

चेन पुलिंग और बैग फेंकने की घटना को लेकर उड़ा गांजे का अफवाह

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। रेलवे स्टेशन में आज दोपहर पूरी-अजमेर ट्रेन में चोरी का प्रयास करने की घटना सामने आई है। ट्रेन में सवार यात्री का सामान लेकर एक अज्ञात चोर महासमुंद स्टेशन में उतरकर भागने लगा। जिसकी सूचना पर पानी लेने उतरे यात्री ने दौड़कर ट्रेन की चैन पुलिंग की और अज्ञात चोर के पीछे भागा। यात्री को आते देखकर चोर सामान को स्टेशन पर ही फेंककर भाग निकला। इस दौरान ट्रेन स्टेशन से बाहर फाटक के पास करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद आरपीएफ की टीम यात्री को सामान के साथ थाने लेकर आई और ट्रेन को रवाना किया गया। मामले में आरपीएफ पुलिस ने अपने सामान की रक्षा में लापरवाही बरतने और चेन पुलिंग करने को लेकर यात्री के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत मामला दर्ज कर यात्री को दूसरे ट्रेन में बैठाकर रवाना किया है। RPF से मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल पूरा मामला पूरी-अजमेर ट्रेन की है। भुवनेश्वर निवासी फंगन दास, सूरत में रहकर मजदूरी का काम करता है। त्यौहार में वह अपने गांव आया हुआ था। जहां से वह आज अपने परिवार के साथ सूरत वापस लौट रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 12:05 बजे पूरी-अजमेर ट्रेन महासमुंद स्टेशन पर रुकी। जनरल बोग्गी में सफर कर रहा यात्री फंगन पानी लेने स्टेशन में उतर गया, जिसका फायदा उठाकर ट्रेन में सफर कर रहा एक अज्ञात चोर उसका सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतर गया और भागने लगा। जिसे देखकर लोगों ने यात्री को आवाज दी इस बीच ट्रेन स्टेशन से चल पड़ा। जिसपर यात्री ने दौड़कर ट्रेन में चेन की पुलिंग की और उतरकर चोर के पीछे भागने लगा। यात्री को आता देखकर सामान को स्टेशन पर ही फेंककर चोर भाग निकला। चेन पुलिंग के कारण ट्रेन, स्टेशन से बाहर फाटक के पास करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। मौके पर पहुंचे RPF का जवान यात्री को सामान के साथ थाने लेकर आई। और ट्रेन को रायपुर की ओर रवाना किया गया। पूछताछ के दौरान यात्री ने पूरी आपबीती सुनाई। जिसके बाद RPF ने सामान की सुरक्षा में लापरवाही बरतकर चैन पुलिंग करने पर रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत मामला दर्ज किया और दूसरे ट्रेन में यात्री को बैठाकर सूरत भेजा गया है।

ट्रेन से गांजे का परिवहन को लेकर उड़ी थी अफवाह

Related Articles

महासमुंद रेलवे स्टेशन में चेन पुलिंग के बाद ट्रेन का खड़ा होना, स्टेशन परिसर में बैग लेकर भाग रहे युवक के पीछे RPF जवान और एक अन्य व्यक्ति के भागने के दृश्य ने, लोगों के बीच गांजे तस्करी की अफवाह पैदा कर दी। यह दृश्य देखकर लोगों को लगने लगा कि, किसी तस्कर के द्वारा ट्रेन से गांजे की तस्करी की जा रही थी, जिसकी सूचना पर आरपीएफ जवान उसके पीछे भाग रहा है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। यह अफवाह लोगों में एक चर्चा का विषय तेजी से बन गया। हालांकि पूरी तस्दीक के दौरान गांजे तस्करी की यह अफवाह पूरी तरह झूठ निकली और माजरा व मंजर कुछ और ही निकला।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button