खेलछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

राष्ट्रीय पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में नई दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ टीम में तोरण एवं प्रीति का चयन

महासमुंद – पहला नेशनल पैरा योगासन चैंपियनशिप 2025- 26 का आयोजन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा नई दिल्ली में दिनांक 27 से 28 सितंबर 2025 तक पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी ऑफ योगासन भारत एवं नवयोगा सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से तोरण यादव एवं प्रीति यादव का चयन हुआ हैं। तोरण यादव पिता श्री डेरहा यादव जो ग्राम पंचायत खट्टी महासमुंद के निवासी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भागीदारी करने के साथ पदक जीतने में सफलता हासिल किया है। ग्राम पंचायत खट्टी में योगा अभ्यास करते हुए गांव के योगा खिलाड़ियों को अभ्यास करने का काम करते हैं साथ ही शारीरिक शिक्षा (बीपीएड) की पढ़ाई मनसा कॉलेज में कर रहे हैं। प्रीति यादव पिता श्री रमेश यादव फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर बागबाहरा में रहते हुए पैरा एथलेटिक्स में पदक जीतने में सफलता हासिल किया है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने पर खेल अलंकार से पुरस्कृत किया गया है। राज्य की टीम में दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने रवाना होंगे। पहला नेशनल पैरा योगासन चैंपियनशिप 2025- 26 में तोरण यादव एवं प्रीति यादव के चयन होने पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना एवं खेल अधिकारी डॉ. मेजर सिंह, जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ महासमुंद अध्यक्ष निरंजन साहू एवं गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र देवांगन, डॉक्टर विकास अग्रवाल, स्पोर्ट्स ऑफिसर पीजी कॉलेज दिलीप लहरें, राकेश ठाकुर, शिवेंद्र यादव, सविता निषाद, सत्यनारायण दुर्गा, प्रभा साहू, एवन साहू, फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर बागबाहरा के समस्त शिक्षक एवं स्टॉफ ने बधाई दीं।

Related Articles

Back to top button