छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागशिक्षा एवं रोजगार

बिलासा कन्या महाविद्यालय में हुआ सेमिनार का आयोजन, गेस्ट लेक्चरर के रूप में IBC-24 के सीनियर न्यूज़ एंकर श्रवण तंबोली हुए शामिल, छात्राओं को एंकर बनने दिए टिप्स

बिलासपुर । शहर के बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग में ‘बीएजेएमसी’ की छात्राओं के लिए गुरूवार को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की हिंदी विभाग के द्वारा आयोजित इस सेमिनार में गेस्ट लेक्चरर के रूप में प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल IBC24 के सीनियर न्यूज़ एंकर श्रवण तंबोली शामिल हुए। यहां उन्होंने बीजेएमसी सत्र 2022-23 की छात्राओं से रूबरू हुए। न्यूज़ एंकर श्री तम्बोली ने छात्राओं से चर्चा करते हुए अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई और फिर बिलासपुर के ही एक लोकल न्यूज़ चैनल में बतौर न्यूज़ रिपोर्टर व एंकर से अपने कैरियर की शुरूआत से लेकर IBC24 में न्यूज़ एंकर बनने और अब तक के सफर को लेकर बातें शेयर की।

IMG 20231006 WA0001

उन्होंने ने मीडिया फील्ड में आने वाली तमाम कठनाइयों व सफलताओं को छात्राओं के बीच साझा किया। साथ ही मास मीडिया फील्ड में उनके भविष्य में कितना कारगर साबित होगा इसकी जानकारी भी दी। बतौर न्यूज़ एंकर उन्होंने मीडिया की पढ़ाई कर रही छात्राओं जागरूकता और जिज्ञासा से उठने वाले विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान सेमिनार के इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डी.एस.ठाकुर और बीएजेएमसी के शिक्षक ‘अनामय शास्त्री’ और ‘अल्का शुक्ला’ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीजेएमसी की छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button