रायपुर संभागशिक्षा एवं रोजगार

महासमुंद के प्राथमिक शाला तेंदुवाही में शिक्षक की कमी,बच्चों और पालकों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

महासमुंद – महासमुंद में नये शिक्षा सत्र शुरू होते ही शिक्षा विभाग के अव्यवस्थाओं की पोल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुलने लगी है। कही स्कूल भवन की समस्या सामने आ रही है तो कहीं शिक्षको की कमी की समस्या आ रहा है। ताजा मामला महासमुंद के प्राथमिक शाला तेंदुवाही भोरिंग से सामने आया है। जहां आज बच्चों और पालकों ने शिक्षक की कमी को लेकर स्कूल में तालाबंदी कर दिया और जमकर नारेबाजी की। दरअसल विकासखंड महासमुंद के प्राथमिक शाला तेंदुवाही भोरिंग में पिछले 4 साल से एकल शिक्षक की व्यवस्था के भरोसे नौनीहालों की शिक्षा व्यवस्था चली आ रही है। बार बार शिक्षक की मांग से थके हारे अभिभावक और बच्चे आज स्कूल में ताला जड़ दिया, और मांग पर अड़े रहे। यहां स्कूल के गेट में ताला जड़ कर बच्चे और पालक जमकर नारेबाजी की। यहां पहली से पांचवी तक 60 बच्चों के लिए है केवल एक ही शिक्षक है। घंटे तक चले इस तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाईश दी। इसके साथ ही स्कूल में अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि, महासमुंद जिले में 234 स्कूल ऐसे हैं जो एकल शिक्षक के भरोसे हैं संचालित है। वहीं 11 स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षक विहीन है। ऐसे में बच्चों के भविष्य संवारने में शिक्षा विभाग किस तरह से कार्य कर रहा है, इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button