अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

50 लाख के 100किलो गांजा के साथ एक युवक को महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद जिले के सिंघोडा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ओडिशा से महासमुंद के रास्ते मध्यप्रदेश गांजा की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी के पास से एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। सिंघोडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाई की है।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा के सोनपुर से गांजा की एक बड़ी खेप सफेद रंग की कार से महासमुंद होते हुए मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना पर सिंघोडा पुलिस व साइबर टीम को अर्लट किया गया और सभी प्वाइंट पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बरगढ ओडिशा की ओर से एक सफेद कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 6919 को टेमरीनाका पर रोका गया। पुलिस को देख कार में बैठा व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकडा। श्री सिंह ने बताया कि पकडे गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम बहरौल थाना कोटी जिला सतना मध्यप्रदेश निवासी विनोद सिंह(23) बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की से चार नग प्लास्टिक बोरी बरामद किया। प्रत्येक बोरी में 25-25 किलो कुल 100 किलो गांजा जिसकी कीमत 50 लाख रूपये को पकडा गय। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा सोनपुर ओडिशा से मध्यप्रदेश ले रहा था। पुलिस ने गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त 6 लाख का वाहन भी जब्त किया है।

अब तक साढे 17 करोड़ का गांजा बरामद

Related Articles

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी 2023 से अब तक गांजा तस्करी के 92 प्रकरणों में 169 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से कुल 17 करोड़ 50 लाख रूपये का 6 हजार 704 किलो गांजा और 3 करोड़ कीमत के कुल 74 वाहन जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी पर लगातार जिला पुलिस की कार्यवाई चल रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी आकाशराव, डीएसपी मंजुलता बाज एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी,थाना प्रभारी सिंघोडा सुखलाल भोई मौजूद रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button