लक्ज़री कार से सोने की तस्करी, 4 करोड़ 76 लाख से अधिक के 7.861 किलो सोने के बिस्कुट और पत्ती के साथ 5 हिरासत में, अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल के पास साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने तस्करों को दबोचा
महासमुंद – जिले के अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल के पास सिंघोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लक्जरी कार से साढ़े 7 किलो से अधिक सोने के बिस्कुट और सोने की पत्ती जब्त की है। जिसका बाजार मूल्य साढ़े 4 करोड़ से भी अधिक बताई गई है। पुलिस ने जब्त सोने के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर धारा 102 जाफौ के तहत कार्रवाई की है।
मामले की जानकारी देते हुए महासमुंद एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि, आज शनिवार को सिंघोड़ा पुलिस अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरगढ़ ओड़िशा की ओर से एक सफेद रंग की कार क्रमांक डब्लूबी 08 सी 3900 को रोका गया। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ चल ही रही थी कि, एक और लक्जरी कार क्रमांक एम एच 13 डीई 3330 को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। कार में सवार व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो वे गोलमोल जबाब देने लगे। पुलिस ने शंका होने पर जब वाहन की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे एक चेम्बर में चार पैकेट मिला। जिसमें एक पैकेट से 20 नग सोने का बिस्कुट 2.482 किलो, दूसरे पैकेट से 19 नग सोने का बिस्कुट वजन 2.411 किलो, तीसरे पैकेट से 11 नग सोने की पत्ती वजन 1.279 किलो और चौथे पैकेट से 1.279 किलो सोने की पत्ती कुल सोना 7.451 किलो रैपर का वजन 0.41 ग्राम कुल वजनी 7.861 किलो (कीमती 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपए) जब्त किया गया। कार से बरामद उक्त सोने के संबंध में जब कार सवारों से दस्तावेज मांगे गए तो उनसे कोई भी वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोना ले जा रहे व्यक्ति खड़गपुर कोलकाता हाईवे से पुणे महाराष्टÑ ले जा रहे थे। पुलिस ने कार में सवार व्यक्तियों से सोने के बिस्कुट और सोने की पत्ती सहित पांच नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन भी जब्त किया है। जब्त सोना को डीआरआई को सौंप दिया गया है। उक्त कार्रवाई एसपी राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन, एएसपी आकाश राव व अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में सिंघोड़ा प्रभारी अमित शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी संतोष सिंह की टीम ने की।