महासमुंद कांग्रेस में बगावत के सुर?, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.से राशि त्रिभुवन महिलांग ने खरीदा नामांकन, जोगी कांग्रेस से राशि लड़ सकती है चुनाव?
शहर का छोरा पीटे ढिंढोरा... राशि महिलांग का नामांकन खरीदा जाना कहीं कांग्रेस का लिव इन रिलेशन तो नहीं?
महासमुंद। जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे दलीय और गुटीय राजनीति सामने आ रही है। महासमुंद कांग्रेस में टिकट वितरण में बड़ी फेरबदल के बाद अब बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं। इसका ताजा मामला महासमुंद में सामने आया है। जब महासमुंद कांग्रेस से टिकट के दावेदारी करने वाली कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष, राशि त्रिभुवन महिलांग ने अपना नामांकन खरीदा है। उन्होंने अपना नामांकन कांग्रेस या निर्दलीय पार्टी से नहीं, बल्कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. की पार्टी से खरीदा है। राशि त्रिभुवन महिलांग के नामांकन खरीदने के बाद अब कांग्रेस में बगावत के सुर उठते दिखाई पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि, जनसंपर्क कार्यालय से जारी खबर के अनुसार, विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए बुधवार को कुल 7 नामांकन फार्म खरीदे गए है। जिसमें महासमुन्द विधानसभा से 01, बसना से 02, सरायपाली से 03 एवं खल्लारी से 01 अभ्यर्थी शामिल है। कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन फार्म लेने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे., खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से श्री दीनदयाल दीवान हमर राज पार्टी, बसना विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय रात्रे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री जगदीश सिदार हमर राज पार्टी, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से श्री जयनारायण किशोर बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती बिरितिया चौहान हमर राज पार्टी व श्री अजित कुमार चौहान निर्दलीय शामिल है।
इस खबर से यह स्पष्ट है कि, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज राशि महिलांग ने शायद अब अपनी बारी खेलने के लिए दूसरी पार्टी के टीम से उतरने की ठान लिया है। हालाकिं अभी तक यह बात पार्टियों की ओर से खुलकर सामने नहीं आई है। कि आखिर वह कांग्रेस छोड़कर दूसरी टीम से बल्लेबाजी करेंगी या फिर कांग्रेस के आला नेता उन्हें मना पाएंगे और वह कांग्रेस से ही टीम में फील्डिंग प्लेयर रहेंगी। लेकिन यह बात तो स्पष्ट है कि यदि फील्डिंग ही करना होता तो शायद नाराजगी में भी नामांकन फार्म निर्दलीय खरीदा जाता, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे. से नामांकन लेना कुछ अलग ही कहानी गढ़ रही है। बहरहाल यह देखना होगा कि राशि का यह फैसला कांग्रेस और भाजपा को कौन से मोड़ में लाकर खड़ा करता है।
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में त्रिभुवन महिलांग ने भी जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे. से चुनाव लड़ा था। इस बार उनकी पत्नी राशि त्रिभुवन महिलांग ने इसी पार्टी से नामांकन खरीदकर ताल ठोक दी है। इस विषय पर जब उन्होंने ढिंढोरा के संपादक से चर्चा की तो हंसते हुए बातों को टालती रही। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि, समर्थकों का चुनाव लड़ने को लेकर भारी दबाव है, उन्हीं में से किसी एक ने नामांकन खरीद लिया होगा। लेकिन यह बात तो आने वाले कुछ दिनों में आखिर स्पष्ट होही जाएगी।
बहरहाल इस खबर में इतना ही, आगे भी राजनीति से जुड़े खबरों पर शहर का यह छोरा पिटता रहेगा ढिंढोरा…