छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर ने किया पुरातात्विक नगरी सिरपुर में स्काउट गाइड का 4 दिवसीय जिला स्तरीय महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का शुभांरभ

महासमुंद में संसदीय सचिव व भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पुरातात्विक नगरी सिरपुर में भारत स्काउट गाइड का 4 दिवसीय जिला स्तरीय शिविर में पहुंचकर महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अनुशासित होकर शिविर में अच्छी सीख के साथ मानव सेवा में तत्पर रहने का आव्हान किया।

ग्राम पंचायत सिरपुर में भारत स्काउट गाइड के महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष शशि चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, निधि लोकेश चंद्राकर, ऐतराम साहू, जय पवार, कौशलेंद्र वैष्णव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, राजेश शर्मा, एचआर बघेल, दिलीप चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, मानिक साहू, निहाल सोनकर मौजूद थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड के परपंरानुसार स्कार्फ लगाकर किया गया। बाद इसके अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त श्री चंद्राकर ने स्काउट्स एवं गाइड्स को सेवा, समर्पण, स्वावलंबन, त्याग, अनुशासन का आधार स्तम्भ बताते हुए कहा कि इससे जुड़कर छात्र-छात्राएं संस्कारवान बनने के साथ ही समाजहित में कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। स्काउट गाइड मानवता व देशप्रेम का मार्ग है। उन्होंने समाज में अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समाज उत्थान में योगदान देने का आव्हान किया। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने स्काउट गाइड जिला इकाई महासमुंद की गतिविधियों की तारीफ करते कहा कि जिला इकाई उल्लेखनीय कार्य संपन्न कराकर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया, भूमिका लुनिया, जिला सचिव रामकुमार साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष साहू, निलिमा साहू, विवेक दास, गजानंद भोई, गिरीश पाढ़ी, तुलेंद्र सागर, लता वैष्णव, मनीषा नंदेश्वर, व्यासनारायण बंजारे, गोपाल पटेल, प्रवीण चंद्राकर, दिनेश घाडगे, प्रेम पटेल, भूपेंद्र साहू, चुड़ामणी साहू, हेलन ध्रुव, ज्योति दीवान, उर्मिला ध्रुव, आशा साहू, नंदनी वर्मा, नेशलाल, फुलेश्वर, रोहित शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button