व्यापार
शेयर बाजार में आज हुई रिकवरी ..
घरेलु शेयर बाजार में आज याने की 8 सितम्बर को अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिली है, निफ़्टी (NSE) 174. 35 अंक बढ़त के साथ 17798. 75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बात करें सेंसेक्स (BSE) की 659.31 अंक बढ़त के साथ 59688.22 के स्तर पर बंद हुआ। आज तकरीबन सभी सेक्टर्स में उछाल देखा गया.
बाजार में लौट रहे हैं एफआईआई
बाजार में फिर से विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ने लगी है. 7 सितंबर को एफआईआई ने 758.37 करोड़ रुपये की खरीदारी की। पिछले कुछ दिनों से एफआईआई बाजार में पैसा लगा रहे हैं, इसका फायदा भी मिल रहा है। जबकि इस साल जुलाई से पहले ये लगातार बिक रहे थे.