छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की सशक्त पहल, जनप्रतिनिधियों की आवाज पहुँची सत्ता के द्वार, महासमुंद जिले के जनप्रतिनिधियों की सशक्त पहल: बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कराई शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात

रायपुर/बसना। विधानसभा सत्र के दौरान एक उल्लेखनीय प्रयास करते हुए बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने महासमुंद जिले के समस्त जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से औपचारिक मुलाकात करवाई। यह पहल न केवल जनप्रतिनिधियों के मुद्दों को उच्चस्तरीय मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में अहम कदम रही, बल्कि विकास व मार्गदर्शन की दिशा में भी नई संभावनाओं को जन्म देती है।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने बताया कि, बसना विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे महासमुंद जिले से जुड़े जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों को शीर्ष नेतृत्व से मिलवाया। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं, विकास संबंधी आवश्यकताएं तथा जनभावनाओं को मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस मुलाकात में जहां जनप्रतिनिधियों को सीधे संवाद का अवसर मिला, वहीं मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें भविष्य की योजनाओं व सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर पर सक्रियता बनाए रखने की अपील करते हुए, शासन के साथ समन्वय कर क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने की बात कही।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्रीय प्रतिनिधि न केवल आवाज उठाएं, बल्कि राज्य शासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समाधान की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मुलाकात से सभी पदाधिकारियों को सकारात्मक ऊर्जा और दिशा मिली है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने बताया कि यह मुलाकात जिले के विकास के लिए निर्णायक क्षण है। जहां स्थानीय नेतृत्व ने एकजुट होकर अपनी आवाज को सत्ता के सर्वोच्च मंच तक पहुंचाया।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button