महासमुंद में टाटा सफारी वाहन ने स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर, हादसे में जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर की मौत, एक घायल, सफारी चालक ने किया सरेंडर, पढ़े पूरी खबर…

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। महासमुंद में एक सड़क हादसे में जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर की मौत हो गई। हादसा एनएच-353 में खरोरा के पास सीजीएमएससी दवा केंद्र के सामने हुआ है, जहां एक टाटा सफारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र चंद्राकर और अशोक साहू स्कूटी में सवार होकर महासमुंद से ग्राम बेलसोंडा वापस आ रहे थे। रात करीब 8 बजे टाटा सफारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जितेंद्र चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। कोतवाली टीआई शरद दुबे ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि, टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 क्यू-एच 5836, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमन अग्रवाल की है। जिन्होंने हादसे के बाद थाना आकर स्वयं सरेंडर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जितेंद्र चंद्राकर की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर और उनके परिवार के प्रति हादसे में असमय जितेंद्र चंद्राकर की मौत को लेकर संवेदना व्यक्त की जा रही है।