छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

जिला महासमुंद में शिक्षक सम्मान समारोह: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-शिक्षक ही भविष्य की नींव

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के ‘रजत महोत्सव’ के अवसर पर जिला महासमुंद में शिक्षा के क्षेत्र को समर्पित एक भव्य आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना से हुई। उन्होंने कहा कि ज्ञान, संस्कृति और मातृभूमि के प्रतीकों को नमन कर हम शिक्षा के मूल्यों को पुनः जागृत करते हैं।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन को समृद्ध बनाने वाले शिक्षक ही होते हैं। वे केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन की दिशा तय करते हैं। उन्होंने शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को सराहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की नींव इन्हीं शिक्षकों ने रखी है, जो निस्वार्थ भाव से ज्ञान का दीप जलाते हैं। साथ ही कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान से न केवल बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य को संवारता है बल्कि एक सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी अद्वितीय योगदान देता है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक डॉ अग्रवाल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके विचारों को साझा करते हुए कहा कि जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 में राष्ट्रपति बने, तो उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे उनके जन्मदिन को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगी। इस पर उन्होंने विनम्रतापूर्वक सुझाव दिया कि उनके जन्मदिन को व्यक्तिगत रूप से मनाने के बजाय, इसे देश भर के सभी शिक्षकों के सम्मान में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह दिन सिर्फ डॉ. राधाकृष्णन के सम्मान में ही नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है जो अपने छात्रों को सही राह दिखाते हैं और उनके भविष्य को संवारते हैं।

विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि एक शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन की नींव होता है। जब नींव मजबूत होती है, तो मकान भी मजबूत बनता है। शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता हैं, और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर जिले के कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी,शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिक्का,महासमुंद विधायक प्रतिनिधि संदीप दीवान,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर,नोडल अधिकारी रेखराज शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button