छत्तीसगढ़दुर्ग संभागधर्म एवं साहित्यबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनरायपुर संभागसरगुजा संभाग

24 फरवरी को होगा 3 दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज़, गंगा आरती के तर्ज पर पहली बार होगी महानदी की आरती, बॉलीवुड-छॉलीवुड के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

महासमुंद – सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 03ः30 बजे से शुरू होकर रात्रि 10ः00 बजे तक आयोजित होगा।
प्रथम दिवस शुभारम्भ अवसर पर शनिवार 24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 03ः30 से 04.00 बजे तक जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी।

IMG 20240223 WA0003

शाम 06ः00 बजे से 06ः30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा। शुभारम्भ समारोह के पश्चात शाम 06ः30 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

IMG 20240223 WA0004 1

तत्पश्चात् रात्रि 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
महोत्सव के द्वितीय दिवस रविवार 25 फरवरी को कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें दोपहर 03ः30 से स्थानीय लोकमोहनी लोककला मंच सेनकपाट और शाम 04ः30 बजे से 06ः00 बजे तक मोर मृगनयनी लोककला मंच तमोरी बागबाहरा द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। इसी तरह शाम 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक गीता सार मुंबई द्वारा नाट्य मंचन एवं

IMG 20240223 WA0001

रात्रि 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक सुप्रसिद्ध बाल कलाकार आरू साहू द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति दी जाएगी।
सिरपुर महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार 26 फरवरी को दोपहर 03ः30 बजे से शाम 04ः00 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना द्वारा कर्मा नृत्य, शाम 04ः00 बजे से 04ः30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 04ः30 बजे से 05ः30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6ः00 बजे से 07ः00 तक सिरपुर महोत्सव का समापन होगा।

IMG 20240223 005147

समापन पश्चात शाम 07ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात रात्रि 08ः00 बजे से 10.00 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button