बम्हनी-चिंगरौद को जोड़ने वाला चिंगरौद नाला 4 साल से जर्जर, जान जोखिम में डालकर लोग करते है पार, लोक निर्माण विभाग कर रहा खानापूर्ति
बरसात के दिनों में टूट जाता है गांवों का संपर्क, प्रोजेक्ट बनाकर भेजने की बात कर रहा लोकनिर्माण विभाग
महासमुंद – मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी पर बसा है ग्राम बम्हनी। ग्राम बम्हनी व ग्राम चिंगरौद को जोड़ने के लिए चिंगरौद नाले पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा वर्षो पहले लगभग 50 मीटर लम्बा पुल बनाया गया था, जो विगत चार- पांच साल से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आसपास के आधा दर्जन गांव बम्हनी, चिंगरौद, लाफिनखुर्द, लाफिनकला, बरोण्डा बाजार, मचेवा के सैकड़ों लोगो को राजिम गरियाबंद जाने के लिए काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। चिंगरौद से राजिम गरियाबंद जाने का एक मात्र रास्ता है। बारिश के दिनों में चिंगरौद नाले का पानी पुल के उपर से बहने एवं रेत व फर्शी की भारी वाहनो के कारण सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी है।
बारिश के मौसम मे तो नाले के पानी से रास्ता बह जाता है, जिससे बम्हनी का चिंगरौद, हथखोज से संपर्क टूट जाता है। ग्रामीण वर्षो से पुल निर्माण की मांग करते आ रहे है पर ग्रामीणो के मांगो पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। अभी हाल में हुए बारिश से दो बार सड़क बह चुकी है। लोक निर्माण विभाग केवल खानापूर्ति मे लगा रहता है। संपर्क टूट जाने पर फर्शी पत्थर डाल देता है। ग्रामीण जहां लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है, वही लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी प्रोजेक्ट बनाकर भेजने की बात कहते हुए स्वीकृति उपरांत काम कराने का रटारटाया राग अलाप रहे है।