छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जिला जेल महासमुंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, 135 बंदियों के 240 बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से मिलकर भावुक हुई बहनें

महासमुंद। जिला जेल महासमुंद में भी भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। जेल परिसर में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेल के 135 बंदियों की 240 बहनों ने उनकी कलाइयों में राखी बांधी। इस दौरान जेल में बंद भाइयों से मिल बहनें भावुक हो गई और आंखों से आँशु छलकते दिखाई पड़े। रक्षाबंधन पर्व पर जेल प्रबंधन की ओर से चंदन, फूल, दीपक और सूखा मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। वहीं अन्य राज्यों के बंदियों को इस अवसर पर दूरभाष से बात भी कराई गई। राखी पर्व को लेकर जेल परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद और पुख्ता व्यवस्था जेल के अंदर और बाहर की गई थी। यही कारण है कि शांतिपूर्ण रूप से जेल में राखी का पर्व सम्पन्न कराया गया।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button