शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा में MLA डॉ संपत अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक, शिक्षा को नई दिशा देने लिए गए कई अहम फैसले
महासमुंद। शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा में आज जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में महाविद्यालय के विकास, संसाधनों की उपलब्धता और छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं पर कई अहम चर्चा की गई। बैठक के दौरान विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई, और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि, यह बैठक शिक्षा और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है। जिससे क्षेत्र के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर प्राचार्य अमृतलाल पटेल, हरप्रसाद पटेल, सुरेश नायक, जनपद सदस्य विमला बेहरा, सरपंच रंजन भोई,जगदीश प्रधान, इंदल बरिहा, लखपति नायक, उमेश प्रधान, अश्विनी प्रधान, हरिकेश भोई, परसुराम गडतिया, अरविंद प्रधान, अशोक अग्रवाल, भरतलाल चौधरी, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य सम्मानित जन मौजूद थे।



