अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महासमुंद के गांधी ग्राम तमोरा में आयुर्वेद फार्मसिस्ट की रहस्यमय मौत, हत्या या हादसा? खल्लारी पुलिस जांच में जुटी

देर रात मृतक की पत्नी और नौकर ने शरीर फटने की बात कहकर मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम तमोरा में आयुर्वेद फार्मसिस्ट की देर रात रहस्यमय तरीके से मौत होने का मामला सामने आया है। आयुर्वेद फार्मसिस्ट की मौत बड़े ही रहस्यमय तरीके से होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बीती रात मृतक का शरीर अचानक फटने लगा और वह खून से लथपथ होने लगा। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जिसे डॉक्टरों ने अस्पताल लाते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम रामकुमार दीवान उम्र 55 साल है। खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक अपनी पत्नी और 8 माह की बेटी के साथ घर पर था। पत्नी और बेटी कमरे में सो रहे थे और मृतक रामकुमार बरामदे में सोया हुआ था। बीती रात करीब 3 बजे मृतक रामकुमार दीवान की पत्नी भुनेश्वरी दीवान उम्र 26 वर्ष को, आवाजें सुनाई दी मानो कुछ फट रहा है। बाहर निकल कर देखा तो उसके पति के शरीर से खून निकल रहे थे। उसने घर के बाहर दूसरे रूम में सो रहे नौकर गेन्दू उम्र 50 साल को आवाज देकर बुलाई। पत्नी और नौकर घर के कार से उसे मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लेकर गए थे।

IMG 20220925 170541 1

लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकुमार के शरीर पर जगह जगह पर घाव के निशान हैं, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिए भेजा। मृतक के शव को पीएम होने के बाद उससे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पीएम का शार्ट पीएम रिपोर्ट मंगाया गया है, फिलहाल मृतक के मौत में कई संदिग्ध और रहस्य भरे सवाल है? जिनका जवाब शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद मिल सकेगा और पुलिस की जांच की दिशा तय हो पाएगी। फिलहाल मामले में खल्लारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, मृतक रामकुमार दीवान ग्राम खट्टी में पदस्थ था। जो आयुर्वेद जिला कार्यालय महासमुंद में पिछले 20 सालों से स्टोर का काम देख रहा था।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button