छत्तीसगढ़

आरंग के खेल मैदान का अब जल्द होगा कायाकल्प, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आरंग पहुंचे खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने की यह महत्त्वपूर्ण घोषणाएं, विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने कहा- खिलाड़ियों को नहीं होगी सुविधाओं की कमी

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)

रायपुर/आरंग। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आरंग में एक दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आरंग के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में, छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री, टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने की। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में, बैडमिंटन, रग्बी, कबड्डी, हैंडबॉल, ताइक्वांडो और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंत्री और विधायक ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान आरंग पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मांगों पर सहमति जताते हुए, विधायक के माध्यम से मांगों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने अपनी ओर से 20 हजार की नगद राशि खेल व्यवस्थाओं के लिए देने की घोषणा की। साथ ही मैदान समतलीयकरण, नाली निर्माण, हैंडबॉल और बॉलीबॉल कोर्ट सहित अन्य मांगों पर विधायक के माध्यम से स्टीमेट बनाकर भेजने की बात कही। वहीं इस दौरान आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि, खेल गतिविधियों में हमेशा आरंग आगे रहा है। हर साल यहां से नेशनल के खिलाड़ी निकलते हैं। छत्तीसगढ़ सहित आरंग में भी खिलाड़ियों के लिए बेहतर कार्य कराया जा रहे हैं। निश्चित ही आने वाले समय में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button