छ.ग.प्रशिक्षित डीएड और बीएड संघ ने महासमुंद में किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गेट के सामने धरने पर बैठकर की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। महासमुंद जिले में गुरुवार को प्रशिक्षित बेरोजगारों का आक्रोश फूट पड़ा। जिलेभर के डीएड और बीएड प्रशिक्षित बेरोज़गारों ने महासमुंद कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्ट्रेट गेट के सामने बड़ी संख्या में जुटे शिक्षक पात्र युवा धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने, प्रधानमंत्री के मोदी की गैरंटी के तहत 57 हज़ार शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू करने और वर्ष 2008 के पुराने सेटअप को यथावत रखने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि, लंबे समय से केवल आश्वासन मिल रहे हैं, लेकिन रोजगार नहीं। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो वे सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया था। डीएड और बीएड संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। बहरहाल अब देखना होगा कि सरकार इस बढ़ते विरोध पर क्या प्रतिक्रिया देती है।