खेलछत्तीसगढ़

सरगुजा के तीन खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ नेटबॉल टीम में चयन

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित होने जा रही 14वीं सेंट्रल जोन राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ राज्य टीम में हुआ है। राष्ट्रीय कोच श्री राजेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा से बालक वर्ग में आयुष्मान यादव तथा बालिका वर्ग में माही मंसूरी और शबनम नाज़ का चयन छत्तीसगढ़ टीम में किया गया है। उल्लेखनीय है कि माही और शबनम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर की छात्राएं हैं।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button