महासमुंद और बागबाहरा में परिवर्तन यात्रा के जरिए भाजपा ने भरी चुनावी हुंकार, रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन, केंद्र और राज्य के दिग्गज नेता हुए शामिल
आम सभा के जरिए भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को घेरा परिवर्तन यात्रा में जुटे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता
महासमुंद – 1728 किलामीटर का लक्ष्य लेकर दंतेवाड़ा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा हर एक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है. जगह-जगह परिवर्तन रथ का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है. वहीं आज परिवर्तन रथ महासमुंद जिले में पहुंचा. जिले के 3 विधानसभा महासमुंद, खल्लारी के बागबाहरा और बसना के पिथौरा में आज परिवर्तन यात्रा निकाली गई। जिसका हर विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जिसमें भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, इस सरकार से जनता मुक्ति चाहती है और परिवर्तन होना तय है.
बता दें कि 12 सितंबर को Smart की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई है. आज 13वें दिन परिवर्तन रथ आरंग से होते हुए महासमुंद पहुंचा. महासमुंद में घोड़ारी से 10किमी तक रोड शो निकाली. महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आमसभा का आयोजन किया गया. महासमुंद में आमसभा के बाद यात्रा बागबाहरा पहुँची. जहां रोड शो के बाद मंडी परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने उपस्थित जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिलने का कारण प्रदेश सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल की सरकार के कारण राज्य के 12 लाख गरीबों का आवास नहीं बन पाया, जिसकी राशि वापस चली गई. उस राशि को प्रदेश भाजपा ने केंद्र से आग्रह कर फिर से वापस लाया है. इसी प्रकार उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि, सरकार ने अपने शासनकाल में ना एक नया स्कूल बनाया और न हीं सड़क और पुलिया बनाई. जब से सरकार सत्ता में आई है प्रदेश का विकास गर्त में चल गया है. इस दौरान अरूण शाव ने अपने दोनों आमसभा में राज्य सरकार को शराब और कोल मामले में जमकर घेरा.
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि, पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है. सुरक्षा, आविष्कार, व्यवसाय के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है. देश जब इतनी तरक्की कर रहा है तो छत्तीसगढ़ क्यों नहीं कर रहा. इसे समझने की जरूरत है और इसी लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की जरूरत है.
वही महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेन्द्र भाई ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी जी छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा दिलाया और उनका सपना था कि, छत्तीसगढ़ में इतनी कुदरती संपदा है. यहां वन व खनिज संपदा की प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. छत्तीसगढ़ के मेहनतकश लोग है. यहा पिछले चार- पांच साल से छत्तीसगढ़ में जो सरकार है पीएससी एक्जाम, कोयला और शराब घोटाला से छत्तीसगढ़ की प्रजा का कभी भला नहीं हो सकता. इसलिए इस परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ की विकास को नई दिशा देने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता की बीच कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर किया जा रहा है.
बागबाहरा में आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रत्याशी अलका नरेश चंद्राकर ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भाजपा ने 15 साल में जो विकास किया उसकी अपेक्षा इन 5 सालों में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर काम किया. आज प्रदेश की महिला बहने इस कांग्रेस सरकार से हताश और परेशान है. उन्होंने ठान लिया है कि इस बार इस सरकार को बदल कर रहेंगे.
भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मुंजापारा महेन्द्र भाई, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, चंद्रशेखर साहू, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, खल्लारी से भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा साहू, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, मोती साहू, प्रकाश चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, थान सिंह दिवान, भीखम ठाकुर, भेखलाल साहू, बलराम ठाकुर, स्मिता चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.