छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता परख हेतु अधिकारियों का प्रशिक्षण

महासमुंद / मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के समस्त संकुल मे मूल्यांकन कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। विशेष मॉनिटरिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे बागबाहरा, डाइट प्राचार्य श्री विजय खंडेलवाल पिथौरा, डीएमसी श्री  रेखराज शर्मा बसना, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उमा देवी शर्मा महासमुंद, डीपीओ श्री कमलनारायण चंद्राकर सरायपाली एवं जिला प्रशिक्षक डॉ. विजय शर्मा, श्री ओम नारायण शर्मा, श्री तुलेन्द्र सागर, श्री नीलकंठ यादव, श्री दौलत दीवान की टीम ने अवलोकन मार्गदर्शन किया।

डी एम सी श्री रेखराज शर्मा ने जानकारी दी कि महासमुन्द जिले मे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के गुणवत्ता की जांच के लिए शोध आधारित रूबरिक्स मे 20 प्रश्नों मे विद्यार्थियों के शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षक गुणवत्ता, तीन वर्षो के परीक्षा परिणामों, शिक्षक छात्र उपस्थित, पालकों, समुदाय समितियों की भागीदारी, अध्यपन मे तकनीक का उपयोग, विभिन्न नवाचारी गतिविधियों, पर्यावरण, स्काउट खेल क्रीड़ा योगा, शारीरिक मानसिक विकास का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न मे पांच विकल्प में विद्यालय के स्तर को चिन्हांकित किया जाकर विद्यालय गुणवत्ता का आंकलन किया जाएगा।

 इस कार्य के लिए जिले के संकुल प्रभारियों के माध्यम से मूल्यांकन कर्ता अधिकारियो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर के निर्देशन में आकस्मिक अवलोकन एवं मार्गदर्शन के लिए पांच टीम बनाई गई। जिससे विद्यालय के वास्तविक गुणवत्ता का मूल्यांकन कर अकादमिक, प्रशासनिक सहयोग से प्रत्येक स्कूल के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लक्ष्य पूरा हो सके।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button