छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के नेतृत्व में कल निकलेगी कांग्रेस की भरोसा यात्रा, योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भरोसा यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह पौने दस बजे कांग्रेस भवन में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र होकर गांधी चौक पहुंचकर गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बाद इसके वापस कांग्रेस से भरोसा यात्रा की शुरूआत होगी। कांग्रेस भवन से परसकोल, भुरका, लाफिनकला, लाफिनखुर्द, चिंगरौद, बम्हनी, नांदगांव, बेलसोंडा होते खरोरा में भरोसे की यात्रा का समापन होगा। इस दौरान कई जगहों पर आमसभा का आयोजन भी होगा।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button