मनोरंजन
Trending

Vikram Vedha Trailer: विक्रम वेधा का ट्रेलर हुए लॉच ,जल्द ही ऋतिक संग दिखायी देंगे सैफ अली खान, सिनेमा के बड़े परदे पर होगी अच्छाई और बुराइ की लड़ाई

Vikram Vedha Trailer: सिनेमा जगत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान एक साथ बड़े परदे पर दिखयी देने जा रहे है. जी हां , सिनेमा जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की दोनों सुपरसिटार एक साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे है, हालही में ऋतिक रोशन ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए उन्होंने अपनी नई फिल्म विक्रम विदा के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ट्रेलर बहुत सुर्ख़ियो पर बना हुआ है।

Related Articles
कास्टऋतिक रोशनसैफ अली खानराधिका आप्टेरोहित सराफयोगिता बिहानी 
प्रोडूसरएस। शशिकांतोचक्रवर्ती रामचंद्रविवेक अग्रवालभूषण कुमार
प्रोडकशनYNOT स्टूडियोजशुक्रवार फिल्मवर्क्सरिलायंस एंटरटेनमेंटटी-सीरीज फिल्म्स
रिलीजिंग डेट30 सितंबर 2022
लेखकपुष्कर–गायत्री
बजट₹175 करोड़
छायाकारपी. एस. विनोद
निर्देशकपुष्कर–गायत्री
संगीतमनोज मुंतशिर, विशाल–शेखर


Vikram Vedha Trailer: विक्रम वेधा एक तमिल एक्शन बेस्ड फिल्म है जो की 2017 में पुष्कर गायत्री द्वारा निर्देशित किया गया था , जिन्होंने मूल जैसी बड़ी फिम्लो का निर्देशन भी किया था। इस मूवी में आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था। इसी क्रम में हिंदी रीमेक विक्रम वेधा में सैफ अली खान ने र.माधवन की भूमिका को दोहराया है, जबकि इस फिल्म में ऋतिक विजय के रूप में दिखयी देंगे।

Vikram Vedha Trailer:  जैसे एपिक मूवी को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स और जियो स्टूडियोज की सहायता से बड़े परदे पर प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और एस. शशिकांत और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है। विक्रम वेधा 30 सितंबर 2022 को वैश्विक स्तर पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Dhindora 24

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button