
रायपुर/आरंग/महासमुंद। छत्तीसगढ़ हाइवा परिवहन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की लगातार खनिज विभाग द्वारा एकपछीय कार्रवाही केवल गाड़ी वालो के ऊपर ही किया जा रहा है। जबकि चाहे वो गिट्टी क्रेसर हो, चुना पत्थर खदान हो या रेत खदान या अवैध भंडारण, कभी भी खनिज विभाग इन पर बड़ी कार्रवाही नहीं करती। जब कभी भी विपक्ष या कोई बड़ी शिकायत होती है तो केवल वाहवाही के लिए विभाग द्वारा हाइवा को ही कार्रवाही कर जब्त कर लिया जाता है। अभी हाल ही में रायपुर खनिज विभाग द्वारा चुना पत्थर खदान में नकली रॉयलटी पर्ची पर भी हाईवा मालिक पर ही कार्रवाही कर हाईवा को जप्त कर लिया गया। इसका संघठन पूरजोर विरोध करती है व हाइवा मालिक के साथ पूरा संघठन खड़ा है। यदि खदान में कार्रवाही नहीं किया गया और केवल हाइवा मालिक पर ही झूठा आरोप लगा कर केस को दबाने का प्रयत्न यदि खनिज विभाग करेगी तो संगठन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तक इस बात को पंहुचायेगी। जरुरत पड़ने पर रोड में उतर कर खनीज विभाग के इस कृत को आम जनता के बीच लाया जाएगा।



