‘सोहम’ के सहयोग से महासमुंद के सब जूनियर बाल बैडमिंटन बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, खिलाड़ियों ने जताया आभार, पढ़े पूरी ख़बर…
खरसिया में आयोजित हुआ 22वीं राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता
महासमुंद के ‘सोहम’ माल्टिस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ युगल चंद्राकर ने, महासमुंद के सब जूनियर बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए, विगत दिनों खरसिया में आयोजित 22वीं राज्यस्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीम के भाग लेने का सारा व्यय वहन कर सामाजिक सरकारों के प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया। इस प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किए है। प्रतियोगिता से लौटने के बाद खिलाड़ियों ने ‘सोहम` हॉस्पिटल पहुंचकर, प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। और कहा कि, यदि उन्हें हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर युगल चंद्राकर से सहयोग न मिला होता तो उनके लिऐ इस प्रतियोगिता में भाग ले पाना सम्भव नहीं था। जानकारी के अनुसार खरसिया में 22वीं राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित थी। जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में अपने लिग मैच में कोरबा, मुंगेली व रायगढ़ कि टीम को हराया, व बस्तर से क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हुई। वहीं लड़कियों ने लिग मैच में सारंगढ़, बस्तर तथा मुंगेली को हराकर क्वार्टर फाइनल मैच में रायगढ़ को हरा, सेमी फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला कबीरधाम से हुआ कबीरधाम से हारकर बालिका टीम ने 3+ रैंक प्राप्त किया।
सब जूनियर बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर डॉक्टर युगल चंद्राकर डायरेक्टर सोहम हॉस्पिटल, डॉक्टर उमेश, देवेंद्र चंद्राकर उपसरपंच बेमचा, मुन्ना देवार पार्षद, महेंद्र जैन पार्षद, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, नरेश चंद्राकर, मोबीन कुरैशी, राकेश थवाईत, तारिणी चंद्राकर, सुधीर चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, राजेश शर्मा, अंकित लूनिया, मुकेश पेंडरिया, सेवन दास मानिकपुरी सहित जिला बाल बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ियों तथा पदाधिकारियों ने टीम को बधाई देते हुऐ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।