छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

विधायक चातुरी नंद की पहल से सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु 1 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति….अब चारभांठावासियों को मिलेगी कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति- ग्रामीणों ने जताया विधायक चातुरी नंद का आभार

सरायपाली : क्षेत्रीय विधायक चातुरी के अथक प्रयासों से सरायपाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु 1 करोड़ से अधिक की स्वीकृति मिली है। विधायक की पहल से अब दूरस्थ अंचल के ग्राम चारभांठा वासियों को अब कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति मिलेगी।

विधायक चातुरी नंद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 5 कार्यों हेतु 103.25 लाख रूपये की स्वीकृति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्राम चारभांठा में 500 मीटर सी.सी. सड़क सह नाली” निर्माण कार्य मंच से मुख्य मार्ग की ओर हेतु 38.82 लाख, ग्राम चार भांठा में स्कूल से महादेव घर की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 15.99 लाख, ग्राम गोहेरापाली में हॉस्पिटल से टिकेशलाल घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 16.05 लाख, ग्राम भूथिया कांजी हाउस से जागेश्वर प्रधान घर की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण 16.48 लाख एवं ग्राम जोगनीपाली में पीएमजीएसवाय सड़क से रविदास घर बस्ती वार्ड नंबर 3 में सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 15.91 लाख रूपये की मिली है।

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सरायपाली क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। मैं हमेशा क्षेत्र के विकास हेतु समर्पित हूं। क्षेत्र की बड़ी मांगों को लेकर भी मैंने मुख्यमंत्री, मंत्रीगण सहित उच्चाधिकारियों से भेंट की है और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही बड़े मांगो की भी स्वीकृति मिलेगी।

विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से ग्रामीण अधोसरंचना हेतु करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत चारभांठा, गोहेरापाली, भूथिया, जोगनीपाली के सरपंच सहित ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।

बता दें कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद क्षेत्र की जनहित से जुड़े मुद्दों से लेकर क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति बेहद ही समर्पित होकर कार्य कर रही है जिसकी चहुंओर सराहना हो रही है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button