
महासमुंद। छत्तीसगढ़ रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल हुए।
योग से मानसिक तनाव दूर करने का संदेश
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. ज्योति गजभिए ने बताया कि रजत जयंती सप्ताह के तहत 10 से 17 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में मानसिक तनाव को दूर करने और योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के फायदों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में दिखी उत्साह की भावना
योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उत्साह के साथ योग आसनों का अभ्यास किया और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।