छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” केवल एक नारा नहीं हमारा संकल्प: कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, महासमुंद झलप पटेवा जोन के बैठक में हितग्राही कार्ड का किया वितरण

महासमुंद। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने महासमुंद झलप पटेवा जोन के बैठक में कांग्रेस है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड का किया वितरण कर अभियान को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आह्वाहन किया। घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राही कार्ड भरवाए, इसके साथ ही भूपेश है तो भरोसा है, हितग्राही कार्ड अभियान का आयोजन किया गया। कांग्रेस है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डोर टू डोर कांग्रेसी पहुंचकर मतदाताओं से हितग्राही कार्ड भरवाएंगे और छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ के लिए हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन भी करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की कुशल नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है और नित नई उपलब्धियों के साथ छत्तीसगढ़ विश्व में अपनी एक नई पहचान स्थापित कर रहा है।

“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” केवल एक नारा नहीं हमारा संकल्प है, छत्तीसगढ़ की खुशहाली, उन्नति, प्रगति और जनता के विकास का जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और कांग्रेस पार्टी का हर नेता व कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया है जैसे किसानों का कर्जा माफ , बिजली बिल हाफ , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी विद्यालय, युवाओ को बेरोजगारी भत्ता, राशन की व्याप्त व्यवस्था , युवाओ को सरकारी नौकरी द्वारा रोजगार मुहैया कराना, स्वास्थ संबंधित शहरी स्लम स्वास्थ योजना, कम दर में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल के साथ मुफ्त में हमर क्लीनिक में दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ जनहितकारी अनेको कार्य किया जा रहा है। इसी को सुनिश्चित करते हुये डॉ रश्मि चंद्राकर अपने जिले के लोगो से भेंट करेंगे और हितग्राहियों को हितग्राही कार्ड वितरित कर पंजीयन करवाएंगे। इस अवसर पर डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि, प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है।

Related Articles

हितग्राही कार्ड अभियान 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुँच रही है, सरकार रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात कर भूपेश बघेल सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए, किसानो के खुशहाली के लिए, महिला सशिक्तकरण की दिशा, युवा सशक्तिकरण की दिशा में और अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले उक्त अवसर पर मोहित ध्रुव खिलावन साहू लकेश्वर साहू रमन ठाकुर दारा साहू संतोष साहू खोम सिन्हा किशन कोसरिया , रेवतीरमन पटेल ममता चंद्राकर राजा कार्तिक सोनूराज हेमन्त कृष्णाकुमार कुलेश्वरप्रीयतमा पाल गंगाराम पटेल सुभाष पटेल राजकुमार आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button