छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

कांग्रेस सांसद के घर मिले करोड़ों के कैश मामले में शुरू हुई सियासत, महासमुंद भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रेसवार्ता कर कहा: कांग्रेस चला रही “गांधी करप्शन सेंटर”

मोहब्बत के बाजार में फल-फूल रहा कालाबाजारी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली

महासमुंद – झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर मिले करोड़ों के कैश मामले में अब छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है। महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने इसे आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि, कांग्रेस में मोहब्बत की दुकान चलाने वाले भीतर ही भीतर करोड़ों का कालाबाजारी भी चलाते आ रहे हैं। एक तरफ जहां घमंडिया गठबंधन है, जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, जो ऐसे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद चुन्नीलाल साहू ने भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता से जो लूटा है, उसकी काली कमाई कांग्रेस को लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। उन्होंने कहा कि, ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के केंद्र का नाम “गांधी करप्शन सेंटर” रख दिया जाना चाहिए तो यह गलत नहीं होगा। क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हें उनके आला कमान के द्वारा ही दिया जाता है। जिन्हें गांधी जी के मूल उद्देश्यों से कोई लेना-देना नहीं। सांसद चुन्नीलाल साहू ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि, राहुल गांधी जी ऐसे कितने आर्टिस्ट हैं कांग्रेस में? जनता से लूटे हुए पैसे का हिसाब किताब हर रोज लिया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़, जिसकी गिनती जारी है, मोहब्बत की दुकान के एक फ्रेंचाइजी के गले में करोड़ों के नोट मिले हैं। खूब बिक्री हुई है लगता है। सारी मोहब्बत कुछ यूं बिक गई, तभी पास में सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत बची है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में हुए ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा की, ईडी अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखें हुई है। जांच के दौरान जिस जिस करप्शन से जुड़े लोगों और अधिकारियों के नाम सामने आई हैं, उनकी गिरफ्तारी की गई है। यदि जांच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी है, तो गिरफ्तारी जरूर होगी? प्रेसवार्ता के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button