बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में 01 से 03 अगस्त तक होगा विशाल ऑपरेशन शिविर, बड़े-बड़े सर्जन और विशेषज्ञ देंगे सेवाएं, रजिस्ट्रेशन के लिए इन 7773086100, 9303623130, 9039645760 नंबरों में कर सकते है संपर्क
महासमुंद : सर्वे संतु निरामय: की भावनाओं को पूरा करते हुए, महासमुंद जिले के बसना में स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम के द्वारा, आगामी 01 से 03 अगस्त तक अस्पताल में विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अन्य जिले एवं प्रदेश के कई बड़े एवं नामचिन चिकित्सक, विशेषज्ञ और सर्जन मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही जिलेभर के बड़े डॉक्टर को भी इस शिविर में आमंत्रित किया गया है। इस विशाल ऑपरेशन शिविर में विभिन्न प्रकार के हर्निया, गॉलब्लैडर पथरी, लीवर, अपेंडिक्स, महिला रोग संबंधित जैसे गर्भाशय, अंडाशय में गठन, सिस्ट, फाइब्रॉयड, स्तन की गठान, पोलिप, किडनी स्टोन, हाइड्रोसील, परफोरेशन, पाइल्स, फिशर ,दूरबीन द्वारा पेट की जांच, कैंसर संबंधित ऑपरेशन का दूरबीन, लेजर या ओपन पद्धति से भारत के प्रसिद्ध सर्जन की टीम द्वारा किया जायेगा। अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन.के.अग्रवाल ने बताया कि, आगामी 01 से 03 अगस्त तक अस्पताल में विशाल आपरेशन शिविर रखा है। जिसमें भारत के प्रख्यात डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉ. संदीप दवे-दूरबीन पद्धति शल्य चिकित्सक(रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर), डॉ.सिद्धार्थ तामस्कर(जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर), अग्रवाल नर्सिंग होम बसना से डॉ.भारती अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
डॉ.कार्तिक राजा लेप्रोस्कोपिक सर्जन शिविर का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और ओडिशा सरकार के बीजू कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध आपरेशन निःशुल्क किया जायेगा। साथ ही जो ऑपरेशन इस नि:शुल्क योजना के अंतर्गत नहीं आएंगे वह ऑपरेशन भी न्यूनतम दर में किया जाएगा। साथ ही साथ रहना, खाना, दवाइयां सभी इस पॅकेज में शामिल रहेंगे। जो भी मरीज किसी तरह की बीमारी से पीड़ित है वह इस शिविर में आकर अपनी बीमारी का इलाज और ऑपरेशन करा सकते है। मरीज 28 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के डायरेक्टर डॉ.अमित अग्रवाल से मिलकर पंजीयन करा सकते है। संचालक डॉक्टर एन.के.अग्रवाल ने बताया कि, इस शिविर में आर्थिक रूप से असहाय ऐसे प्रथम 03 मरीजों का नर्सिंग होम द्वारा जांच एवम परीक्षण पश्चात नि:शुल्क इलाज एवम ऑपरेशन भी किया जाएगा। जिसके लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है।
ज्ञात रहे डॉक्टर संदीप दबे एवं टीम जिन्हे भारत के लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जरी में विशेष ख्याति प्राप्त है, जो की 50,000 से अधिक लेप्रोस्कोपिक एवम 250 से अधिक रोबोटिक सर्जरी कर अपना कीर्तिमान रचा है वे इस शिविर में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।